~ Aakiri Pyaala (Hindi) ~

~ आखिरी प्याला ~

नशे  का ये जाम हे -
तेरे प्यार का ये अंजाम हे
सुख दुःख सभी में ये साथ दे 
ये आखिरी प्याला भी तेरे नाम का हे 

खुदा न करे मिले किसीको ऐसी मुहब्बत
पल में जो यूं बदल दे फितरत
तू मिले न मिले, ये ज़िन्दगी तेरे नाम का हे
ये आखिरी प्याला भी तेरे नाम का हे

कुश हुआ करते थे हम कभी 
लबों पे हंसी थी तेरे नाम से कभी
आज बीत गयी वो बातें हे 
ये आखिरी प्याला भी तेरे नाम का हे 

भुलाये नहीं भूलता ग़म ये तेरे इश्क़ का हे 
पूछता हूँ तुम्हे सवाल ये मेरे ज़िन्दगी का हे
वर्ण खम्बख्त पीने के लिए कौन पीना चाहता हे 
ये आखिरी प्याला भी तेरे नाम का हे 

- Ju Ne

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

~ Who Am I ~

~ Taste Of Life ~

~ The night we had ~